बहरापन होने के कारण 

1. कान अधिक गंदगी इकटठा हो जाना |

2. असावधानी से चोट लग जाए या कर्ण पटल फट जाए तो बच्चा बहरा हो सकता है|

3. श्रवण दोष या श्रवण तंत्रिका आये दोष के कारण भी बहरा हो सकता है|

4. टॉन्सिल कुकुर खासी व फ्लू आदि से गला प्रभावित होकर कर्ण नलिका के मार्ग को अवरुद्ध कर देता इसमें भी कम सुनाई पड़ने लगता है |

5. मस्तिष्क झिल्ली की सूजन भी बहरापन उत्पन्न करती है |

6. अधिक समय तक कान बहने से भी बहरापन उत्पन्न हो जाता है|

7. कान में मैल साफ करने में सींक या तीली कान में नहीं डालनी चाहिए ऐसा करने से जरा सी भी असावधानी होने पर कान के परदे फटने का डर रहता है|

जाने मलेरिया के लक्षण और उपाय