पपीता खाने खाने के 5 फायदे आप को हैरत में डाल देंगे 

पपीता में उच्च मात्रा में फाइवर मौजूद होता है|

पपीता में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है|

इन्ही गुणों के चलते ये कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में काफी असरदार है|

एक मध्यम आकार के पपीते में 120 कैलोरी होती है ऐसे में अगर आप वजन घटाने की बात सोच रहे है तो अपनी डाइट में पपीते का जरूर शामिल करे इसमें मौजूद फाइवर्स वजन घटाने में मददगार होते है|

पपीता में विटामिन C  तो भरपूर होता है साथ ही विटामिन A  भी प्रयाप्त मात्रा में होता है विटामिन A आँखों की रोशनी बढ़ाने के साथ ही बढ़ती उम्र से जुडी कई समस्याओ के समाधान में भी कारगर है|

पपीता के सेवन से पाचन तंत्र भी सही रहता है पपीता में कई पाचक एंजाइम्स होते है साथ ही इसमें कई फाइवर्स भी होते है जिसकी वजह पाचन क्रिया सही रहती है|

जिन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान दर्द की शिकायत होती है उन्हें पपीता का सेवन करना चाहिए|

पपीते के सेवन से एक और जहां पीरियड्स साइकिल नियमित रहता है वही दर्द भी आराम मिलता है|