नाक से पानी आना कौन सी बीमारी है
जाने
नाक से पानी बहना के अलावा ठण्ड लग के बुखार आना साँस लेने में कठनाई चेस्ट में दर्द सर में या गर्दन में गंभीर दर्द
नाक जाम होने के साथ आँखों के नीचे या गलो पर सूजन या आँख से दुँधला दिखाई देना
गर्दन में अधिक दर्द या गले के अंदर जैसे टॉन्सिल्स Tonsils आदि में पीले या सफ़ेद धब्बे दिखाई देना
– नाक की तरफ बहना आवर सफ़ेद वा पीले रंग के अलावा कोई दूसरा रंग होना नाक से निकले वाले पदार्थ का बदबू दार होना
सफ़ेद हरा या धुंधला रंग का बलगम आना और खासी जो 7 जो से 10 दिन तक बनी रहे
अगर नाक बहने के साथ साथ आपको इनमे से कोई भी लक्षण दिखे तो आप नाक कान गले के विशेषज्ञ से परामर्श अवस्य ले
Read more