थायराइड की रोकथाम और घरेलू उपचार |

अदरक में मौजूद गुण जैसे पोटेशियम मैग्रीशियम आदि थायराइड की समस्या से निजात दिलवाते है अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण थायराइड को बढ़ने से रोकता है|

अदरक

थायराइड के रोगी जल्द ही थक जाते है ऐसे में मुलेठी का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है मुलेठी में मौजूद तत्व थायराइड ग्रंथी को संतुलित बनाते है और थकान को एनर्जी में बदल देते है|

मुलेठी 

गेहू और ज्वार आयुर्वेद में थायराइड की समस्या को दूर करने का बेहतर और सरल प्राकृतिक उपाय है थायराइड ग्रंथी को बढ़ने से रोकने के लिए आप गेहू और ज्वर का सेवन करे|

गेहू और ज्वार

दूध और दही में मौजूद कैल्शियम मिनरल्स और विटामिन थायराइड से ग्रसित रोगियों को स्वस्थ बनाए रखने का काम करते है|

दूध और दही

जो पास्ता और ब्रेड आदि साबुत अनाज का सेवन करने से थायराइड की समस्या नहीं होती है क्योकि साबुत अनाज में फाइबर प्रोटीन और विटामिन आदि का भरपूर मात्रा होता है जो की थायराइड को बढ़ने से रोकता है|

साबुत अनाज

थायराइड की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए रोजाना सुबह खली पेट लौकी का जूस पीए रोजाना इसे पीने से थायराइड की बीमारी ठीक हो जाती है|

लौकी

थायराइड के रोगी को अपने भोजन में विटामिन A की मात्रा बढ़ानी चाहिए विटामिन A थायराइड को कम करता है गाजर और हरी पत्ते दार सब्जिया में विटामिन A भरपूर मात्रा में पाया जाता है|

विटामिन A