यह सत्य है की चेचक का उपचार नहीं हो सकता लेकिन इस रोग से बचने के उपाय किए जा सकते है चेचक से बचने तथा इसको फैलने से रोकने के लिए निम्न उपाय किए जा सकते है।
onlyhealth.in
चेचक के रोगी को बिल्कुल अलग रखना चाहिये अन्य व्यक्तियो को विशेष रूप से बच्चो को उसके संपर्क में नहीं आना चाहिए।
onlyhealth.in
चेचक के लक्षण दिखाई देते ही किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श करना चाहिये तथा चिकित्सक के निर्देश के अनुसार ही कार्य करना चाहिए।
onlyhealth.in
चेचक रोगी के दवारा इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन और अन्य वस्तुओ को बिल्कुल अलग रखना चाहिए।
onlyhealth.in
चेचक रोगी के मल मूत्र थूक तथा उल्टी आदि को अलग रखना चाहिए तथा उसमे कोई तेज़ निसंक्रामक तत्व डालकर या तो जमीन में गाड़ देना चाहिए या फिर जला देना चाहिए।
onlyhealth.in
रोगी का देख भाल करने वाले व्यक्ति को पहले ही चेचक का टीका लगवाना चाहिए इस व्यक्ति को भी अन्य व्यक्तियों के सम्पर्क से बचना चाहिए।
onlyhealth.in
रोगी के दानो पर उतरने वाले पपड़ियो को सावधानी से इकठ्ठा करके आग से जला देना चाहिए।
onlyhealth.in
चेचक रोग से बचने के लिए चेचक का टीका अवश्य लगवा लेना चाहिए इस बात का प्रयास करना चाहिए की हर व्यक्ति को समय पर चेचक का टीका लग जाए।
onlyhealth.in
चेचक के लक्षण और बचने के उपाय-Chickenpox (Small Pox)