गेंदा फूल के फायदे|

गेंदे की पत्तियों का रस निकालकर कान में डालने से दर्द कम हो जाता है |

गेंदे के पत्तो को पानी में उबालकर स्वैलिंग वाले स्थान पर बांधने से स्वैलिंग दूर हो जाती है |

स्तनों पर खारिस या सूजन होने पर स्तनों पर गेंदे की पत्तियों की मालिस करने से खुजली और सूजन दूर हो जाती है |

गेंदे के पत्तो को पानी में उबालकर कुल्ला करने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है |

गेंदे के फूलो का रस दाद पर लगाने से दाद और छाजन ठीक हो जाते है |

Thanks for watching

गाजर खाने से मिलेंगे ढेरो लाभ।