Pet Dard Ka Gharelu Upchar
पेट दर्द एक आम समस्या होती जा रही है जो अक्सर उल्टा सीधा खाने से होता है कभी कभी गलत चीज खाने से या गलत टाइम पे खाने से भी हो जाता है अगर खान पान के कारण पेट मे दर्द की गड़बड़ी है तो जल्द ठीक हो जाता है मगर किसी किसी को पेट दर्द के साथ साथ उल्टी और दस्त की समस्याए भी होने लगती है यहा संकेत फूड Poisoning की और ले जाता ऐसे मे हमे पेट दर्द के कारण हम समझ नही पाते की हमे क्या खाना चाहिए क्या नही खाना चाहिए
इस लेख मे आप को बताया जाएगा पेट दर्द का घरेलू उपचार
5 मिनट मे पेट दर्द से छुटकारा कैसे पाए
पेट दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए कुछ असरदार घरेलू नुख्से का सहारा लिया जा सकता है
गेस और बदहज़मी पेट दर्द के लिए आधा चम्मच अजवाइन ले और ¼ स्पून हिंग ले और दोनों चबा के खा ले थोड़ा सा ग्रम पानी पे ले Pet
जीरा को हल्का सा भून कर चबा कर खा ले और उसके बाद ग्रम पानी और उसमे तोड़ा सेंधा नमक मिला ले ऐसा करने से पेट दर्द मे लाभ मिलेगा
अदरक और लहसुन को बराबर की मात्रा मे पीसकर एक चम्मच की मात्रा मे पानी के साथ सेवन करने से पेट दर्द मे जल्दी लाभ मिलेगा
2 ग्राम अजवाइन 1 ग्राम काला नमक दोनों ग्रम पानी के साथ खा ले पेट दर्द मे काफी लाभ मिलेगा
अमरबेल के बीजो को पानी से पीसकर लेप बना ले लेप को पेट के ऊपर लगा कर कपड़े से बांधने से गेस की समस्या जैसे डकार आना हवा न खुलना मरोड़ जैसे दर्द दूर हो जाता है
सोठ,आवला,जटामासी और काला नमक बराबर की मात्रा पीस ले और एक एक चम्मच की मात्रा तीन टाइम खाने से पेट दर्द मे काफी राहत मिलता है
सफ़ेद मूसली और दालचीनी को अच्छे से मिलाकर पीस ले एक चम्मच मात्रा मे पानी के साथ दो तीन बार सेवन करे इससे पेट दर्द मे जल्द आराम मिलेगा
पेट में चुभन जैसा दर्द
पेट दर्द और चुभन की परेशानी काफी आम होती जा रही है इस लिए कोई कोई पेट में चुभन होने पे उसे नजर अंदाज कर देते है पेट में चुभन जैसा होने पर इसके कारणों को जानना बहुत ही जरुरी होता है ताकि हमें गंभीर कारण होने पे इसका इलाज किया जा सके
सही से भोजन न पचना
पाचन शक्ति कमजोर होने पर पेट में चुभन जैसी परेशनी हो सकती है जब पाचन कमजोर होता है जो खाने को पचने में काफी ज्यादा परेशानी होता है ऐसे में व्यक्ति को एसिडिटी पेट में दर्द कब्ज जलन आदि की होने की संभावना काफी ज्यादा होती है ऐसे में व्यक्ति के पेट में चुभन भी हो सकता है इसलिए अपने डाइट में बदलाव करे और डॉक्टर की सलाह ले
पेट दर्द के कारण क्या है
पेट दर्द होने के पीछे बहुत तरह के कारण हो सकते है जैसे खान पैन और जीवन शैली लेकिन इसके अलावा कुछ विशेष बीमारिया के कारण भी पेट में दर्द होता है
- भोजन करने के बाद ज्यादा तेज़ दौड़ने से भी पेट में दर्द हो सकता है
- सूखा मांस खाने अंकुरित दाल ज्यादा खाने से
- संकर्मिक खाना खाने से
- रात का बचा भोजन सुबह खाने से
- खली पेट अधिक समय तक काम करने से
- बाहर का भोजन जैसे बर्गर पिज्जा समोसा आदि ज्यादा खाने से
- इच्छा अनुसार ज्यादा भोजन करने से
- ज्यादा पानी पीने से
- मिर्च मसाला वाले भोजन खाने से
- गन्दा पानी पीने से
- गैस की समस्या
- गाल स्टोन
- किडनी स्टोन
- एसिडिटी
- यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
पेट दर्द होने के लक्षण
- कभी कभी पेशाब करते समय पेट में दर्द होना
कुछ मामलो में उलटी के साथ खून आना
धीरे धीरे पेट में दर्द होना
सुई चुभने जैसा दर्द
पेट में भारीपन महसूस होना
पेट छूने पर मुलायम सा महसूस होना
पेट अत्यधिक गैस बनना
मल के साथ खून आना
पेट फूलना
उलटी होना
बुखार होना
जलन होना
पेट में गुड़गुड़ाहट
पेट में जलन होना
खट्टी डकार आना