पेट में कीड़ा होना कृमि रोग कहलाता है पेट के कीड़े कई समस्याओ को जन्म देते है यह समस्या सबसे अधिक बच्चो में होती है जिस कारण उनमे पेट दर्द भूख न लगना और वजन घटने जैसे लक्षण नजर या महसूस होते है शरीर के शरीर के अंदर आंतो की सफाई अच्छी प्रकार से न होने के कारण पेट में कीड़े हो जाते है
पेट के कीड़े के लक्षण
पेट के कीड़े होने पर बार बार पेट में दर्द होता है आंखे लाल रहती है जीभ का रंग सफ़ेद एवं जीभ मोटी नजर आने लगती है मुँह से हर समय दुर्गन्ध आती है इसी के साथ रात को सोते समय जिन बच्चो के दाँत बजते है उनके भी पेट में कीड़े होते है
पेट के कीड़े के लक्षण निम्न प्रकार के है
- रात को सोते समय मुँह से लार गिरना पेट के कीड़े के लक्षण
- होंठ सफ़ेद गालो पर धब्बे और शरीर में सूजन आना पेट के कीड़े के लक्षण
- जीभ सफ़ेद और आँखों का लाल होना पेट के कीड़े के लक्षण
- मुँह से हमेशा बदबू आना
- चेहरे सफ़ेद होना
- एसिडिटी व गैस का होना
- उलटी आना जी मिचलना दस्त होना
- वजब काम होना
- असहनीय पेट में दर्द होना
- सोते समय दाँत किट किट करना
- उल्टी होना और मल में खून आना
- गुदा द्वार मल द्वार और उसके आस पास की त्वचा पर खुजली होना
- होमोग्लोबिन कम होना
पेट में कृमि से बचने के उपाय
- मीठे एवं चिपचिपे पदार्थ का सेवन कम करे
- कच्ची सब्जिया और कच्चे मांस का सेवन न करे भोजन को अच्छी प्रकार पका कर खाए
- बसी और दूषित भोजन न करे
- खुले में बनने वाले भोजन खाए
- घर में बना भोजन ही खाए
- स्वच्छ भोजन एवं अच्छी तरह पका हुवा भोजन करे
- अधिक डिब्बा बंद एवं मीठे पदार्थो का सेवन न करे
- बासी एवं दुसित भोजन न खाए
- हमेसा पीने के लिए साफ पानी का प्रयोग करे
- नल के पानी को उबालकर ठंडा कर के पिए
- भोजन करने से पहले अपने हाथो को अच्छी तरह धो कर भोजन करे
पेट के कीड़े की घरेलू उपचार
पेट से कीड़ा निकालने के लिए सब से पहले घरेलू नुख्सो को ही आजमाते है यहाँ हम आयुर्वेदिक के विशेषज्ञों द्वारा पारित कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बात करंगे जिनके प्रयोग से पेट के कीड़े से निजात पाया जा सकता है
सब से पहले अजवाइन का चूर्ण बना ले आधा ग्राम उतना ही गुड़ मिलाकर गोली बना ले दिन में 3 बार सेवन करे अजवाइन में एंटी बैक्टीरियल तत्व पाए जाते है जो कीड़ो को मार देते है इसका सेवन 4 से 5 दिन तक करे
अजवाइन का चूर्ण आधा ग्राम में चुटकी भर काला नमक मिलाकर रात को सोते समय गर्म पानी से ले यह उपाये बच्चो में काफी कारगर है यदि बड़ो को यह समस्या है तो अजवाइन और काला नमक दोनों बाराबर मात्रा में लीजिये दिन में 2 बार 3 से 4 दिन तक इसका सेवन करे
नीम की पत्ती को पीसकर उसमे शहद मिलाकर पीने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते है नीम के पत्तो में एंटी बैक्टीरियल तत्व होते है जो पेट के कीड़ो को नष्ट कर देते है इसका सेवन सुबह खली पेट करना चाहिए
लहसुन की चटनी कृमि रोग में काफी फायदेमंद है लहसुन की चटनी में सेंधा नमक मिलाकर सुबह शाम खाने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते है बच्चो और बड़ो दोनों इसका प्रयोग कर सकते है
टमाटर को काट कर उसमे सेंधा नमक और काली मिर्च का पाउडर मिलाकर सेवन करने से काफी लाभ होता है
कच्चे आम की गुठली सुखाकर चूर्ण बना ले उसके बाद पानी या दही सुबह शाम सेवन करे इसके नियमित सेवन करने से कुछ ही दिन में पेट के कीड़े बाहर निकल जाते है
अनार के छिलके को सुखाकर चूर्ण बना ले यह चूर्ण दिन में तीन बार एक एक चम्मच लीजिये बड़ो और बच्चो दोनों में ही यह उपाय फायदेमंद है
लौंग को पानी में भिगो कर रखे और लौंग के पानी को पिलाने से बच्चो के पेट के कीड़े निकल जाते है इससे बच्चो के पेट में होने वाली बेचैनी से आराम मिलता है
दूध में एक चम्मच शहद और कच्चे पपीते का दूध एक चम्मच उबले पानी में मिलाकर पीने से पेट के कीड़े मर जाते है
यदि घरेलू उपायों द्वारा लाभ न मिले तो तुरन्त ही डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए
पेट के कीड़े