ज्यादा तर लोगो की शिकायत होती है की उनके बाल गिरने के बाद पुनः नही जमती है इस लिए Regrowth को लेकर बहोत चिंतित रहते हलाकि बालो की समस्या का निजात दिलाने के लिए बाज़ारो मे अनेक प्रकार के Medicine Oil मौजूद है अगर किसी के बाल लगातार गिर रहे है और दोबारा नही उग रहा है तो उनको अपने बाल को लेकर काफी चिंतित रहते है कुछ लोग Hair Transplant आजमा रहे है लेकिन इसके अलावा भी कई प्रकार के Nutural तरीके है जिसे हम आजमा के आप अपनी बालो कीखुबसूरती दोबारा पा सकते है
आज हम इस लेख मे नये बाल उगाने के उपाय के बारे मे जानेगे
नये बाल उगाने के तेल
शुद्ध पीला सरसों का तेल ;हफ्ते मे कम से कम 3 से 4 बार शुद्ध पीला सरसों का तेल लागते है तो आप गंजे होने से बचे रहंगे सरसों के तेल मे Folate और Selenium की मात्रा पाई जाती है यह बालो के जड़ो को मजबूत बनाते है और टूटने से रोकते साथ ही साथ नये बाल भी उगने लगते है इस लिए आप सरसों का तेल हफ्ते मे कम से कम 3 से 4 इस्तेमाल जरूर कीजिये इससे आप के नये बाल उगने लगेंगे
लैवेंडर ऑइल lavender oil ;को लैवेंडर फूल से बनया जाता है है इस ऑइल मे antiseptic और anti microbial गुण पाया जाता है ये ऑइल आप के बालो के रूसी Dandruff को दूर करता इसके अलवा मुख्य रूप से alopecia खतम करने मे मदद करता है यहा एक एस रोग है जो गंजापन स्टार्ट हो जाता है इस ऑइल को महीने मे कम से कम एक या दो बार इस्तेमाल करना चाहिए
कसटोर ऑइल castor oil ;जिसे अरंडी का तेल कहा जाता है बालो का नया लूक देने के लिए अरंडी तेल का इस्तेमाल किया जाता है castor ऑइल मे omega-9 fatty acids पाया जाता है ये fatty acids आप के बालो के scalp मे मौजूद सीबाम स्वस्थ रखता है और झड़ते बालो को रोकता है कसटोर ऑइल को रात के सोते समये हफ्ते मे दो इस्तेमाल कर सकते है
नारियल का तेल coconut oilनारियल तेल पोषक तत्व से भरपूर होता है नारियल तेल moisturizing गुण होते है अगर आप के बॅक रूखे है बेजान है तो आप अपने बालो पे नारियल तेल इस्तेमाल कर सकते है डेली आप बालो पर नारियल तेल लगाने से बालो को नमी प्रदान करती है नारियल तेल लगाने से आप के बल शायनी और चमकदार बने रहते है
नये बाल उगाने के घरेलू उपाय
आप के बालो का घना पन फिर से लौट आएगा और आप के बाल नही उग रहे है और दोबारा आप बाल उगाना चाहते है तो ये तेल आप के लिए बेहद फायदे मंद साबित होगा इस बेहतरीन और अनमोल तेल को बनाने के लिए आप को पाँच चीजों की जरूरत पड़ेगा वो भी आप को आसानी से उपलब्ध हो सकती है
जानिए कौन कौन सी है वो पाँच चीजे
कटा हुआ आवला 2 से 3 कटा हुआ प्याज 1
नारियल का तेल 4 चम्मच
अरंडी का तेल 3 चम्मच
लहसुन की कली 6 या 7
अब हम इन पाँच चीजों को मिलाकर आसानी से तेल बना सकते है अब इन्हे बनाना कैसे है आईये ये भी जान लीजिए
बनाने की विधि सब से पहले नारियल का तेल एक कटोरी मे और अरंडी का तेल मिला लीजिए मिलाने के बाद कटे हुये लहसुन आवला और प्याज डाले और इसे अच्छे से मिला ले मिलाने के धीमी आंच पर पाँच मिनट तक पकाए अब इसे आंच से हटा ले अब कम से कम एक घंटे तक इन सभी चीजों तेल मे रहने दे
अब आप का तेल तयार हो चुका है अब इस तेल को नियमित रूप से बालो मे लगाने से आप के झड़ रहे बाल रुक जाएंगे और झड़ रहे बालो से जो त्वचा दिखाई देने लगी है तो नये बालो से वो भी ढक जाएगा और बालो को घना मजबूत होने मे बेहद फायदे मंद साबित होगा
प्याज के रस से बाल उगाने का तरीका
बालो मे प्याज का रस लगाए बालो मे Antioxidants और flavonoids होते है जिससे यहा scalp जमा bacteriaसाफ करने और dandruff से छुटकारा दिलाने मे बहुत फायदेमंद है प्याज का रसलगाने से dandruff खतम हो जाता है प्याज का रस बालो के रोम को मजबूत बनाता है जिससे बाल झड़ना बंद हो जाता धीरे धीरे नये बाल उगने लगते है
प्याज के रस नारियल तेल मे मिलाकर लगाए प्याज के रस और नारियल का तेल ये दोनों बालो के लिए बहोत फायदे मंद है बालो के विकाश को बेहतर बनाने के नारियल का तेल और प्याज के रस दोनों काफी लाभ दायक है
Aloe vera और प्याज Aloe vera जेल मे प्याज का रस मिलाकर अच्छी तरहा बालो मे मालिस करनी है उसके बाद 30 से 45 मिनट के बाद हर्बल या हल्के शैम्पू से धो ले
सरसों का तेल और प्याज का रस बालाओ मे सरसों का तेल लगने से बालो लगभग सारी समस्याओ से छुटकारा मिल जाता है अगर आप प्याज के रस मे सरसों का तेल मिलाकर लगाते है तो यहा बालो के सभी समस्या से प्रावभी रूप लड़ने मे मदद करता तथा गंजा पन दूर करता है और बालो की मजबूती प्रदान करता है
अंडा और प्याज का रस अंडा मे प्रोटीन पाया जाता है जो बालो को स्वस्थ रखने के लिए काफी जरूरी है अगर आप प्याज और अंडा दोनों अक साथ मिलाकर लगाते है इससे आप का बाल झड़ना कम हो जाएगा प्याज के रस मे एक अंडा मिलाकर बालो मे अच्छी तरहा मालिस कर ले 30 मिनट के लिए छोड़ दे उसके बाद हर्बल या हल्के शैम्पू से धो ले
नये बाल उगाने के लिए क्या खाएं
- पालक
- अंडा
- प्याज
- शकरकंद
- अखरोट
- गाजर
- बादाम
- केला
- मटर
- ओट्स
- खट्टे फल
- हरी सबजिया
- खरबूजा
- सलगम
- सूरजमुखी के बीज
- दहि
- कद्दू
- सिमला मिर्च
FAQ
Qus- कौन से तेल से नए बाल उगते हैं?
Ans-सरसों का तेल और प्याज का रस बालाओ मे सरसों का तेल लगने से बालो लगभग सारी समस्याओ से छुटकारा मिल जाता है अगर आप प्याज के रस मे सरसों का तेल मिलाकर लगाते है तो यहा बालो के सभी समस्या से प्रावभी रूप लड़ने मे मदद करता तथा गंजा पन दूर करता है और बालो की मजबूती प्रदान करता है
Qus-क्या गंजेपन के बाद बाल फिर से उगाए जा सकते हैं?
Ans- प्याज के रस नारियल तेल मे मिलाकर लगाए प्याज के रस और नारियल का तेल ये दोनों बालो के लिए बहोत फायदे मंद है बालो के विकाश को बेहतर बनाने के नारियल का तेल और प्याज के रस दोनों काफी लाभ दायक है
Nice information