ख़ासी होना बहुत आम बात है ख़ासी बुजुर्गो से लेकर बच्चो को भी हो सकता है मौसम मे जरा सा भी बदलावो या फिर किसी अन्य कारण से भी हो सकता है ख़ासी होने पर गले मे खरास होने लगता है ओर दर्द होने लगता है किसी भी व्यक्ति को जब भी ख़ासी होती है तो यही देखा जाता है की वह दावा की दुकान से दावा खरीद कर खा लेता है लेकिन ख़ासी का इलाज आप असरदार घरेलू नुस्खे से कर सकते है{Home Remedy For Cough} दरअसल ख़ासी होने पर हमारे नाक से धूल धुवा या बलगम आदि बाहर आने लगते है यदि
हम इसका इलाज न किया जाए तो खासते खासते फेफड़ो मे दर्द होने लगते है घरेलू इलाज के बारे मे जानते है
ख़ासी क्यो होता?(Why Cough)
बदलते मौसम के कारण ख़ासी होने के चान्स जादा हो जाते है किसी किसी को ठंडा और गरम से भी हो जाता है
ख़ासी के प्रकार (Cough Types In Hindi)
ख़ासी 2 प्रकार की होती है
- सुखी ख़ासी (Dry Cough)
- बलगम ख़ासी (Wet Cough)
ख़ासी के अन्य प्रकार
ख़ासी के निम्न दो प्रकार
- एक होती है तेज़ ख़ासी
- एक होती है पुरानी ख़ासी
तेज़ ख़ासी: यह थोड़े टाइम के लिए होता है ओर ज़्यादातर ऊपरी सासनली संक्रमण के कारण होता है यह फ्लू या कामन कौल्ड के कारण होता
पुरानी ख़ासी: यह 7 से 8 सप्तहा तक रह सकती है Allergic rhinitis. T.B या Lung cancer और Lung Infection के कारण होती है
ख़ासी के कारण(Cough Causes in Hindi)
- अधिक धूल मिट्टी के कारण
- वायु प्रदूषण वातावरण के कारण
- सर्दी या फ्लू के कारण
- अधिक ध्रूमपान के कारण
- टीबी या दमा रोग होने के कारण
ख़ासी होने के लक्षण(Cough Symtoms )
- बुखार
- नाक से पानी आना
- शरीर मे दर्द और अठेन और ठंड लगना
- बलगम निकलना
- खासते खासते उल्टी होने की इच्छा
ख़ासी का घरेलू इलाज(whooping cough home remediesin Hindi )
सुखी ख़ासी मे शहद बहुत ही लाभ दायक होता है एक चम्मच शहद मे ग्रम दूध मिलाकर पिये यहा ख़ासी को आराम दिलाता है
सुखी ख़ासी का घरेलू इलाज
एक चम्मच अदरक के रस को शहद मे मिलाकर चाटने से सुखी ख़ासी से आराम मिल जाता है
अदरक को अच्छी तरह पानी मे उबाल ले जब काढ़ा बनकर तैयार हो जाए तब शहद के साथ दो चम्मच मिलाकर पीने से ख़ासी मे आराम मिलता है
250ग्राम पानी मे एक चम्मच नमक मिलाकर सुबहा शाम गरारा करने से सुखी ख़ासी मे आराम मिलता है
अक चम्मच शहद मे आधा चम्मच प्याज का रस मिलाकर दिन मे दो बार पीने से सुखी ख़ासी मे आराम मिलता है
कफ वाली ख़ासी घरेलू इलाज
एक चम्मच सरसों के बीज को 250ग्राम पानी अच्छी तरहा उबाल ले उबाल जाने पर उसको पिये इससे लंग्स मे जमा हुआ कफ बाहर निकलने लगता है सरसों के बीज मे मैजूद सल्फर जमे हुऐ कफ को बाहर निकालने मे मदद करते है
बलगम वाली ख़ासी के घरेलू इलाज
बलगम को बाहर निकालने मे काली मिर्च बहोत मदद करती है तथा नाक बंद को खोलने मे मदद करती है काली मिर्च को शहद के मिलाकर चाट ले या फिर चाय मे डाल कर भी इसका सेवन कर सकते है